मरीजों को निरोग बनाने में सहायक होगा आरोग्य कार्ड

बलरामपुर : गौरा चौराहा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:05 AM (IST)
मरीजों को निरोग बनाने में सहायक होगा आरोग्य कार्ड
मरीजों को निरोग बनाने में सहायक होगा आरोग्य कार्ड

बलरामपुर : गौरा चौराहा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काटकर की। कहाकि आार्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निशुल्क उपचार कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है, जिसमें लाभार्थी के परिवार को पांच लाख तक का निशुल्क उपचार किया जाएगा। यह सुविधा सरकारी व निजी दोनों अस्पतालों में लागू है। कहाकि सरकार की मंशा धरातल पर आम-जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज वर्मा ने कहाकि शिविर में रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), मधुमेह, चर्मरोग, वायरल बुखार व थायराइड समेत कई बीमारियों के जांच व उपचार की व्यवस्था है। साथ ही गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण व बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा। शिविर में डॉ. जगमोहन, डॉ. अशोक, डॉ. मोहित ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी। दंपती को परिवार नियोजन के संसाधन भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जगराम वर्मा, जय प्रकाश पांडेय मौजूद रहे। सादुल्लाहनगर संवादसूत्र के अनुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत क्षेत्र के देवरिया आदम में भी जागरुकता कार्यक्रम कराया गया। राजकुमार गुप्त, राजकुमार शर्मा, भानु प्रताप मौर्य, मनोज वर्मा, राम आधार मौजूद रहे।

सांसद ने वितरित किया आरोग्य कार्ड

हरैया सतघरवा : ललिया क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोड़री में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि रहे सांसद दद्दन मिश्र व तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने आरोग्य योजना की खूबियां गिनाते हुए लाभार्थियों को आरोग्य कार्ड वितरित किया। सीएचसी शिवपुरा के अधीक्षक डॉ. प्रणव पांडेय के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मरीज की जांच कर उन्हें दवा वितरित की। अधीक्षक ने लोगों को मातृत्व वंदन योजना की जानकारी भी दी। शिवप्रसाद यादव, प्रवेश मिश्र, दीनबंधु तिवारी, अजय कुमार व सुजीत शुक्ल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी