तूफान से टूटे बिजली के खंभे व तार, ठप है आपूर्ति

बलरामपुर : पिछले दिनों आए तूफान के चलते टूटकर गिरे पेड़ व खंभों से सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार क्षेत्र

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 11:37 PM (IST)
तूफान से टूटे बिजली के खंभे व तार, ठप है आपूर्ति

बलरामपुर : पिछले दिनों आए तूफान के चलते टूटकर गिरे पेड़ व खंभों से सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे हाहाकार मचा हुआ है। लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। स्थिति यह है कि लोग बिजली न होने से मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। विकास खंड रेहरा बाजार में 10 खंभे गिर गए हैं। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर व तार टूट गए। गदनाजोत व मद्यौचौरा में खंभे टूटकर गिरने से एक दर्जन गांवों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। शेषनरायन, गदोली, प्रदीप वर्मा, छोलई वर्मा, रहमततुल्लाह, महमूद प्रधान आदि उपभोक्ताओं ने बिजली महकमा पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि खंभे व तार आदि टूटने की सूचना देने के बाद तीन दिन बीत गए ठीक करने के लिए कोई कर्मी नहीं आया। आरोप है कि टूटे तारों को बदलने के लिए उपभोक्ताओं से अनुचित मांग की जा रही है। विद्युत व्यवस्था बहाल किए जाने के संबंध में जेई विद्युत रेहरा बाजार ने बताया कि मुख्य आपूर्ति देने वाली 33 हजार की लाइन खराब है। उस पर काम चल रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी