हर नारी ने ठाना, अत्याचारी को दंड दिलाना है

बलरामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ से ही प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति के तह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
हर नारी ने ठाना, अत्याचारी को दंड दिलाना है
हर नारी ने ठाना, अत्याचारी को दंड दिलाना है

बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ से ही प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति के तहत थानों में स्थापित की गई महिला हेल्पडेस्क का ऑनलाइन शुभारंभ किया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिग से महिलाओं को अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संदेश दिया। जिले के सभी थानों में शुक्रवार को हेल्पडेस्क का उद्धाटन क्षेत्रीय विधायकों ने किया। महिला आरक्षी व छात्राओं ने हर नारी ने ठाना है, अत्याचारी को दंड दिलाना है के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाल मनचलों, शोहदों व अत्याचारियों को सख्त संदेश दिया।

नगर कोतवाली में सदर विधायक पल्टूराम, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मिशन शक्ति अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रभारी निरीक्षक राजितराम, बृजेंद्र तिवारी, आकाश पांडेय मौजूद रहे। उतरौला कोतवाली में मिशन शक्ति का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने किया। विधायक के नेतृत्व में एसडीएम एके गौड़, प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय, स्कूली छात्राओं व महिला आरक्षियों ने जागरूकता रैली निकाली। एसडीएम ने कहाकि थाने का महिला हेल्प डेस्क निरंतर महिलाओं की समस्याएं सुनकर यथासंभव निदान कराएगा। प्रभारी निरीक्षक ने हेल्पलाइन नंबर व अधिकारियों के सीयूजी नंबरों की जानकारी दी। विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, दद्दन त्रिपाठी, निरीक्षक यासीन खां मौजूद रहे। तुलसीपुर में विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। साथ ही महिला अपराध से जुड़े मामालों में कार्रवाई भी जानी। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने ललिया थाना परिसर से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेहराबाजार थाना परिसर में मुख्य अतिथि हरिवंश सिंह व प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। विमलेंद्र विक्रम सिंह, राधेश्याम वर्मा मौजूद रहे। जरवा कोतवाली में महिला डेस्क का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। मेघदीप आनंद अवधूत, हीरालाल यादव, हरीश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र पाठक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी