बिजली कटौती से नगरवासियों में रोष

लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:03 AM (IST)
बिजली कटौती से नगरवासियों में रोष
बिजली कटौती से नगरवासियों में रोष

बलरामपुर : तहसील क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की समस्या से नगरवासियों में रोष व्याप्त है। बिजली की दिन भर आवाजाही से लोग परेशान हैं। नगर क्षेत्र में 20 घंटे के सापेक्ष महज चार से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है। ब्लॉक स्तर पर सब स्टेशन बनने व फीडर अलग होने के बाद भी समस्या खत्म नहीं हो रही है। रेहरा बाजार निवासी भूपेंद्र सिंह, बृज किशोर लाल, देव नरायन सिंह बताते हैं कि बाजार में पांच घंटे की भी बिजली नहीं मिल पा रही है। गैंड़ास क्षेत्र के मुन्ना दूबे, हरिशंकर प्रसाद, विवेक मणि का कहना है कि बिजली व्यवस्था बेपटरी है। एसडीओ पीएस श्रीवास्तव का कहना है कि नियमानुसार रोस्टिग की जाती है। तार टूटने, जंपर उड़ने या ओवरलोड के कारण बिजली कटौती करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी