100 से अधिक अधिवक्ताओं को लगी बूस्टर डोज

100 से अधिक अधिवक्ताओं को लगा बूस्टर डोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jul 2022 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2022 09:30 PM (IST)
100 से अधिक अधिवक्ताओं को लगी बूस्टर डोज
100 से अधिक अधिवक्ताओं को लगी बूस्टर डोज

100 से अधिक अधिवक्ताओं को लगी बूस्टर डोज

संवादसूत्र, बलरामपुर : सदर तहसील सभागार में स्वास्थ्य विभाग व सेव द चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिवक्ता, कर्मचारी, वादकारी व लेखपाल सहित अन्य कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया गया। शिविर को लेकर जिला बार संघ ने न्यायिक कार्य से विरत रहने की सूचना भी अदालतों को दी थी। स्वास्थ्य साथी प्रशांत ने बताया कि एएनएम उषा, निशा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रिया ने करीब 100 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया। शिविर में बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 की बूस्टर डोज निश्शुल्क लगाई जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि 75 दिनों में सभी को मुफ्त टीका लगा देने का लक्ष्य है। 18 वर्ष से ऊपर के 16,42,691 लाभार्थी हैं, जिन्हें बूस्टर डोज लगाया जाना है। सरकार ने 15,71,098 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया है। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को सभी सब सेंटरों पर बूस्टर डोज देने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी