कार्य से विरत रह वकीलों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर : प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर अधिवक्ता शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ब

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 11:51 PM (IST)
कार्य से विरत रह वकीलों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर : प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर अधिवक्ता शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार संघ के आह्वान पर कार्य से विरत रहे और प्रदर्शन किया।

संघ के महामंत्री सत्यदेव तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण हेतु घोषित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त कल्याण निधि राशि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के मांग को लेकर प्रदेश बार में वकीलों से सहयोग मांगा गया है। इसी के क्रम में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुलदीप, ओमप्रकाश मिश्र, कलेक्ट्रेट बार संघ महामंत्री प्रियदर्शन मयंक, अध्यक्ष रामगोपाल पांडेय, विकास सिंह मोनू, राजकुमार तिवारी, उमाशंकर शर्मा, नवीन तिवारी, आनंद सिंह, मुकेश सिंह, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, धर्मदेव मिश्र, अलीम खां, अनिल मामा, गजेंद्र पांडेय सहित सैकड़ों वकीलों ने प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य नहीं किया। तुलसीपुर व उतरौला ने भी वकीलों ने कलमबंद हड़ताल किया।

chat bot
आपका साथी