पीएम आवास देने के नाम पर वसूली का आरोप

बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सभासद व लाभार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:44 PM (IST)
पीएम आवास देने के नाम पर वसूली का आरोप
पीएम आवास देने के नाम पर वसूली का आरोप

बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सभासद व लाभार्थियों ने कोतवाली नगर की पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि शनिवार को गदुरहवा मुहल्ले में सर्वे करने आए डूडा कार्यालय के कर्मियों ने लाभार्थियों से पैसों की मांग की। कहाकि जो पैसा नहीं देगा उसे आवास का लाभ नहीं मिलेगा। इसी बात को लेकर गदुरहवा के सभासद प्रतिनिध माबूद अहमद ने कर्मियों से सर्वे के नाम पर रुपये की मांग का विरोध किया। कर्मी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय पहुंचकर उल्टे मारपीट व सूची फाड़ने का झूठा आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। सभासदों ने नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिध शाबान अली की अगुवाई में कोतवाली नगर पहुंच कर कार्रवाई का प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दी। सभासद पुनीत मिश्र, सुभाष पाठक, मोहम्मद वकील, मोहम्मद शरीफ, कुलदीप कुमार वर्मा, शफीक अहमद, इरशाद अहमद, श्रद्धानंद ¨सह, शमशाद अहमद ने कार्रवाई न होने पर सोमवार को एडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सभासदों के साथ ही आवास की लाभार्थी मोहम्मद हनीफ, आशिया बेगम, सायरा, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल करीम, फातिमा, नूरजहां व साबिरा खातून ने आरोप लगाया है कि कर्मियों ने दस हजार रुपये की मांग की थी। दूसरी तरफ एपीओ डूडा आशीष कुमार ने का कहना है कि पीएम आवास के सर्वे का कार्य निजी कंपनी के लोग कर रहे हैं। उनके कर्मियों के साथ गदुरहवा मुहल्ले में कुछ लोगों ने बल प्रयोग कर सूची फाड़ दिया। कर्मियों ने एडीएम से मुलाकात की थी। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी