14972 उपभोक्ताओं पर 48 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

बिजली विभाग भारी भरकम बकाए बिल की वसूली के लिए प्रयास कर रहा है। करोड़ों रुपए बिजली का बकाया विभाग के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। जगह-जगह कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित कर सरचार्ज माफी की सुविधा देकर बिजली का बिल वसूलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है लेकिन जिस गति से उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:06 AM (IST)
14972 उपभोक्ताओं पर 48 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया
14972 उपभोक्ताओं पर 48 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

सब हेड: छह उपभोक्ताओं को भेजी जा चुकी है नोटिस, शिविर लगाकर दो करोड़ रुपये करवाए जमा

संवादसूत्र, तुलसीपुर (बलरामपुर) : बिजली का बकाया वसूलने के लिए बिजली महकमा भले ही अभियान चला रहा हो, लेकिन उपभोक्ताओं की उदासीनता उस पर भारी पड़ रही है। 14972 उपभोक्ताओं पर करीब 48.64 करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन उपभोक्ता बकाया जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। अब तक लगे 15 शिविरों में दो करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं। ऐसे ही छह उपभोक्ताओं को नोटिस भी दी जा चुकी है। सात दिन में भुगतान न जमा करने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बिजली विभाग बकाया जमा कराने के लिए सरचार्ज माफी योजना लागू की है। रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकता है। ऐसे उपभोक्ताओं से सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं की उदासीनता के चलते वित्तीय वर्ष में बकाया जमा करना मुमकिन नहीं दिख रहा है। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है। तुलसीपुर क्षेत्र में ग्रामीण व नगर में करीब 14972 उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है। जिनके ऊपर 4864.28 लाख रुपये का बकाया है।

छह को दी जा चुकी है नोटिस : नई बाजार निवासी छह उपभोक्ताओं को नोटिस दी जा चुकी है। एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन काटने की हिदायत दी गई है। गौरा चौराहा, गैंसड़ी तुलसीपुर के राम जानकी मंदिर, हरैया व कोयलाबास कैंप लगाकर बिजली बिल में सरचार्ज माफी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। 2025 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। दो करोड़ रुपये बकाया वसूला जा चुका है। -संतोष कुमार मौर्य,अवर अभियंता विद्युत

chat bot
आपका साथी