नई बस्ती में आठ संक्रमितों समेत 40 मिले पाजिटिव

बलरामपुर 224 केस एक्टिव 12 संक्रमित निगेटिव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:36 PM (IST)
नई बस्ती में आठ संक्रमितों समेत 40 मिले पाजिटिव
नई बस्ती में आठ संक्रमितों समेत 40 मिले पाजिटिव

संवादसूत्र, बलरामपुर :

जिले में संक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ रहा है। बुधवार को 40 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक आठ पाजिटिव शहर की नई बस्ती मुहल्ले में मिले हैं। लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है।

नगर के नई बस्ती में एक साथ आठ संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बलरामपुर की एसएसबी, होटल व गैंड़ास बुजुर्ग के पुरैना बुलंद में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ बलरामपुर की पुलिस लाइन, धुसाह, नरायनजोत, मधवाजोत, रेहराबाजार, धर्मपुर, गंगापुर, कमरपुर व पीएचसी खलवा, हथियागाढ़ा, श्रीदत्तगंज के कटिया महेरा व गुमड़ी, तुलसीपुर के जीवडीह, गनवरिया, नई बाजार, बलोहवा, पुरानीबाजार, देवीपाटन, उतरौला के बरहवा भिठौरा, फायर स्टेशन, सिंहपुर, जैतापुर, गैंसड़ी के सोनपुर व रमवापुर में एक-एक संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि 40 नए पाजिटिव मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 224 पहुंच गई है। संक्रमित चल रहे 12 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 7784 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 7422 संक्रमित स्वस्थ हो गए जबकि 139 की मौत हो गई। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर आवासीय पते को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अब तक सदर तहसील क्षेत्र में 119, उतरौला में 28 व तुलसीपुर में 36 समेत कुल 183 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। यहां कोविड प्रोटोकाल का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

----------------

संवादसूत्र, बलरामपुर :

कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन अभियान तेज करने में जुट गया है। बुधवार को 196 बूथों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां 7,954 स्वास्थ्यकर्मियों व प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं समेत 14,700 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

नगर के तुलसीपुर मार्ग पर एक प्रतिष्ठान में रोटरी क्लब ग्रेटर के तत्वावधान में शिविर लगाया गया। इसमें किशोर-किशोरियों ने बढ़चढ़कर टीका लगवाया। क्लब के हारिश बिन अफजल, डा. देवेश चंद्र श्रीवास्तव, आनंद उपमुन्यु,सौरभ सिंह,डा.जुबेर अहमद मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुशील कुमार ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि वह पहली व दूसरी डोज समय से लें। साथ ही स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता तथा निर्वाचन में लगे कर्मी प्रीकाशन डोज लगवा लें ताकि संक्रमण का डर न रहे। समय से वैक्सीन लगवाकर ही संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 25,58,470 टीके लग चुके हैं। इनमें 15,77,692 लोगों ने पहली खुराक व 9,72,824 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

chat bot
आपका साथी