संपा-मूल सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण

बलरामपुर : स्थानीय विकास खंड के रानीपुर गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं। ग्राम

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:16 AM (IST)
संपा-मूल सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण
संपा-मूल सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण

बलरामपुर : स्थानीय विकास खंड के रानीपुर गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं। ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी, नाली, शौचालय आदि सुविधाओं से वंचित हैं।

कब्रिस्तान के पास गांव में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप तीन वर्ष से खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि किसी को शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक मदद नहीं मिली। जल निकासी न होने से ग्रामीणों को स्नान के लिए भी सोचना पड़ता है। पुराने गड्ढों को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। जिससे जलनिकासी नहीं हो पाती है और घरों का पानी मुख्य संपर्क मार्ग पर जमा होता है। जिस वजह से रानीपुर से फिरोजपुर-चंद्रदीप घाट, अचलपुर घाट -रामपुरग्रिंट व भूसी चौराहा तक जाने वाली सड़क पर पांच वर्षो से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लगभग एक दशक पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था। गांव के कमालुद्दीन, मोहम्मद उमर, व नसरीन आदि ने बताया कि सड़क के बगल वाली नाली की जमीन पर कब्जा कर खेत में मिला लिया गया है। जिससे घरों के निकासी का पानी सड़क पर बहता है। सड़क पर खड़ंजा, सीसी या इंटरलाकिंग निर्माण न होने से आवागमन भी मुश्किल हो जाता है, जबकि खंड विकास अधिकारी राजाराम चौधरी कहते हैं कि हर गांव में विकास कार्य संचालित हैं जहां जरूरत होगी वहां और भी कार्य किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी