प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

बलरामपुर : बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय खगईजोत प्रथम के बच्चों को एतिहासिक स्

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 11:44 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

बलरामपुर : बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय खगईजोत प्रथम के बच्चों को एतिहासिक स्थल श्रावस्ती का भ्रमण कराया गया। इसमें बच्चों ने प्रधानाध्यापक सुमन गुज्जर के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध के मंदिर, अंगुलिमाल गुफा सहित कई स्थान देखे। बच्चों का समूह प्रात: दस बजे स्कूल से निकल कर श्रावस्ती पहुंचा। वहां कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों ने पहले ओड़ाझार टीले को देखा। कुछ बच्चों ने उसपर चढ़ाई भी की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने बुद्धा मंदिर, सहेट महेट, बुद्धा पार्क सहित अन्य मंदिर देखे। इस दौरान बच्चों ने श्रावस्ती घुमने आई दक्षिण कोरिया की रानी से मुलाकत भी की। इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को हवाई पट्टी का भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान प्रधानाध्यापक से साथ-साथ सहायक अध्यापक मुक्ती मिश्रा व विभिन्न कक्षाओं के बच्चे उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी