लकड़ी लेकर जा रही पिकप पकड़ी गई

बलरामपुर : जनकपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी वीके आनंद ने मुखबिर की सूचना पर पिकप पर लादकर ले जायी जा

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 12:02 AM (IST)
लकड़ी लेकर जा रही पिकप पकड़ी गई

बलरामपुर : जनकपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी वीके आनंद ने मुखबिर की सूचना पर पिकप पर लादकर ले जायी जा रही छह बोटा लकड़ी पकड़ा है। वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहा है। रेंजर मुखबिर की सूचना पर शेखडीह से तुलसीपुर की ओर जा रही पल्ली से ढकी पिकप वाहन को धोबहा पहाड़ी नाला के पास रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा। वनकर्मियों ने पीछा करके वाहन रोका तब तक वाहन चालक पिकप छोड़कर भागने में कामयाब रहा। वाहन से चार-चार फिट मोटा जंगली सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। रेंजर ने बताया कि लकड़ी देखकर यह लग रहा है कि जंगल के किसी बीट से काटा गया है। इस कार्रवाई में वन दारोगा ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नूरूल हुदा, वनरक्षक राजेंद्र प्रसाद, भरत प्रसाद यादव वअब्दुल मजीद थे। मुकदमा दर्ज करके वाहन पर लदी लकड़ी रेंज परिसर में रखी गई है।

chat bot
आपका साथी