कार्रवाई न हुई तो आगे भी होगा आंदोलन : भाकपा

बलरामपुर: रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव में नाबालिग बालिका के अपहरण तथा दुष्कर्म की प्राथ

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 12:07 AM (IST)
कार्रवाई न हुई तो आगे भी होगा आंदोलन : भाकपा

बलरामपुर: रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव में नाबालिग बालिका के अपहरण तथा दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गैंड़ासबुजुर्ग के बनहा चौराहे पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। बाद में रेहरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग का ज्ञापन नायब तहसीलदार केशव प्रसाद को सौंपा। इस दौरान कहा गया कि कार्रवाई न हुई तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए कामरेड रक्षाराम यादव ने कहा कि सूबे के मुखिया महिलाओं की आबरू की रक्षा लिए रोज नए दावे कर रहे हैं और कानून का राज स्थापित करने वाली पुलिस आबरू लूटने वाली की हिमायत कर रही है। सुभान अली गोले ने कहा कि अपराधियों का बचाव होने के बाद कानून व्यवस्था और खराब हो सकती है। इसलिए दुष्कर्म, छेड़छाड़ तथा अपहरण के मामलों में सतर्कता और संवेदनशीलता बरतने का काम जिम्मेदारों को करना चाहिए। जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मराज यादव ने कहा कि जो स्थिति है उससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। इसलिए इस मामले में प्रभावी कार्य करने की जरूरत है। संजय चौहान ने कहा कि मामले में पुलिस की निष्क्रियता कई सवालों को जन्म दे रही है। वक्ताओं ने मंच से एक स्वर में ऐलान किया कि प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई न होने पर आगे भी आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी