योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका अहम

ङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्यङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्यङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्यङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्यङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्यङ्घश्रह्वह्लद्ध ढ्डश्रड्डह्मस्त्रह्य ष्ड्डठ्ठ श्चद्यड्ड4 ड्डठ्ठ द्बद्वश्चश्रह्मह्लड्डठ्ठह्ल ह्मश्रद्यद्ग द्बठ्ठ ह्मद्गड्डष्द्धद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ढ्डद्गठ्ठद्गद्घद्बह्लह्य श्रद्घ द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र ह्लद्धद्ग ष्द्धड्डह्मड्डष्ह्लद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 05:16 PM (IST)
योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका अहम
योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका अहम

जागरण संवाददाता, बलिया: सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। हर युवा मंडल सरकार की योजनाओं से जुड़े और उसकी जानकारी में रुचि लें। स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे, किसान सम्मान योजना, आवास योजना, कृषि विभाग की योजनाएं, मनरेगा, श्रम योगी मानधन योजना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कौशल विकास व रोजगार से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो जाएं तो निश्चित तौर पर समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को फायदा होगा। यह बात जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने शनिवार को कही।

जिलाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जिला युवा सम्मेलन का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मलेन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। डीएम ने युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिहाज से जरूरी बातें बताई। साथ ही सरकारी योजनाओं का गांव-गांव प्रचार प्रसार भी इन युवाओं के माध्यम से कराने पर जोर दिया। कहा कि युवा मंडलों में कौशल विकास भी जरूरी है। युवा समन्वयक को इसके लिए कौशल विकास मिशन से जुड़े विभागों से सम्पर्क कर लेने को कहा। खेलकूद, युवा कल्याण विभाग, आईटीआई, डूडा विभाग से समन्वय स्थापित कर युवाओं को बेहतर दिशा दिखाई जा सकती है।

सम्मेलन में जिलाधिकारी ने कहा कि धरातल पर सरकार की योजनाओं की क्या स्थिति है, इसको भी देखने में इन युवा मंडलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। अंत में 41 गांव से गुजरने वाली गंगा यात्रा कार्यक्रम में युवा मंडलों को अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराने का आवाह्न किया।

सम्मेलन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने स्वरोजगार की सम्भवनाओं में युवाओं की अहम भूमिका पर चर्चा की। अपनी विभागीय योजनाओं को बताया और उसका लाभ लेकर अपने परिवार व गांव में रहकर रो•ागार सृजन करने की जरूरत पर बल दिया।

युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि हर गांव में बने युवक मंगल दल को खेलकूद का सामान देकर युवाओं का बौद्धिक विकास का प्रयास किया जाता है। नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक शुभम जैन ने अतिथियों व दूरदराज से आए युवा मंडलों का आभार जताया। एनवाईके के राज्य प्रशिक्षक राजकुमार पांडेय, फुलबदन सिंह, रणजीत सिंह, पवन पांडेय, राजीव यादव, अभिषेक राय समेत नेहरू युवा मंडल दल के पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन नितेश पाठक ने किया।

chat bot
आपका साथी