एससी, एसटी एक्ट खत्म होने पर ही समाप्त होगा छुआछूत

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लेकर बनाए गए एससी एसटी एक्ट एक बार फिर सुर्खियों में आते दिख रहा है। एक बार फिर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट की वजह से आज भी जातिवाद जिदा है। अगर इस एक्ट को निरस्त कर दिया गया तो देश में छुआछूत नहीं रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:28 PM (IST)
एससी, एसटी एक्ट खत्म होने पर ही समाप्त होगा छुआछूत
एससी, एसटी एक्ट खत्म होने पर ही समाप्त होगा छुआछूत

जासं, बैरिया (बलिया) : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लेकर बनाए गए एससी, एसटी एक्ट एक बार फिर सुर्खियों में आते दिख रहा है। एक बार फिर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एससी, एसटी एक्ट की वजह से आज भी जातिवाद जिदा है। अगर इस एक्ट को निरस्त कर दिया गया तो देश में छुआछूत नहीं रहेगी। एससी, एसटी एक्ट और आरक्षण ने देश में जातिवाद को जिदा रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि रामविलास और मायावती जैसे लोग सुरक्षित सीट से लड़े, यह प्रासंगिक नहीं है।

विधायक सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में एससी एसटी एक्ट में संशोधन किया था, इसे लेकर देशभर में इतना विरोध हुआ था कि उस संशोधन को वापस लेना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर आरक्षण के विरोध में सरकार को सवर्ण समाज का विरोध झेलना पड़ा था। रामविलास पासवान और मायावती को आड़े हाथों लेते हुए विधायक ने कहा कि रामविलास पासवान और मायावती जैसे लोग सुरक्षित सीट से लड़े ये प्रासंगिक नहीं है। उन्होंने कहा एक बार कोई सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ लिया तो दोबारा उसको उस सीट से चुनाव लड़ने की इजाजत ही नहीं मिलनी चाहिए, दूसरे को मौका मिले। सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने पर सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस और नेहरू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेहरू परिवार की जमींदारी है और अपनी जमींदारी को जमींदार किसी दूसरे को नहीं देता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी