तीन साल से आधा-अधूरा पड़ा है पुलिया का निर्माण कार्य

-पिछले सरकार में पुल का निर्माण कार्य हुआ था शुरू -एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य के बाद से ठप हुआ काम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:25 PM (IST)
तीन साल से आधा-अधूरा पड़ा है पुलिया का निर्माण कार्य
तीन साल से आधा-अधूरा पड़ा है पुलिया का निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): बीएसटी बंधा से जानकी नगर बाजार जोड़ने के लिए मौनिया बाबा के स्थान के निकट पिछले तीन सालों से निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। इससे सिताब दियारा के दलजीत टोला, लाल टोला, बाबू के डेरा के अलावा लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुलिया व एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व शुरू किया गया था ¨कतु अभी भी वह आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस पुलिया के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था व संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक का उल्लंघन किया गया है। इसके कारण इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धनाभाव के कारण इस पुलिया व एप्रोच का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से रुका पड़ा है। निर्माणाधीन पुलिया के अगल-बगल के लोगों ने बताया कि तत्कालीन विधायक जयप्रकाश अंचल के कार्यकाल में इस पुलिया का निर्माण कार्य उन्हीं का कोई करीबी ठेकेदार करा रहे थे। सूबे में सरकार बदलने के बाद वह ठेकेदार कार्य स्थल पर कभी दिखाई नहीं दिए। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया है कि तत्काल इस कार्य को पूरा कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्देशित करे, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी