कलम के सच्चे पुजारी थे परमेश्वर वर्मा

ब्लाक कार्यालय स्थित ड्वाकरा हाल में परमेश्वर वर्मा की 6 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्मा की लेखनी विपरीत परिस्थितियों में भी सदा एक समान चलती रही। जिस समय वर्मा पत्रकारिता से जुड़े रहे उस समय पत्रकारिता करना काफी कठिन कार्य था। ग्रामीण परिवेश तथा पत्रकारिता में रचे बसे परमेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:04 PM (IST)
कलम के सच्चे पुजारी थे परमेश्वर वर्मा
कलम के सच्चे पुजारी थे परमेश्वर वर्मा

जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया): ब्लाक कार्यालय स्थित ड्वाकरा हाल में परमेश्वर वर्मा की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्मा की लेखनी विपरीत परिस्थितियों में भी सदा एक समान चलती रही। जिस समय वर्मा पत्रकारिता से जुड़े, उस समय पत्रकारिता करना काफी कठिन कार्य था। ग्रामीण परिवेश तथा पत्रकारिता में रचे बसे परमेश्वर वर्मा सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे।

ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कहा कि पत्रकार अपना सबकुछ छोड़ राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कहा कि एक पत्रकार के रुप में परमेश्वर वर्मा कलम को ईमानदारी से चलाने की नसीहत देते रहे। इस मौके पर सांसद रविद्र कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, विद्या शंकर पांडेय, बब्बन सिंह रघुबंशी, अरविद गांधी, डीके शुक्ल, पुष्पेन्द्र तिवारी सिघु, रामप्रताप तिवारी, अनिल केशरी आदि मौजूद थे। संचालन प्रतुल ओझा ने किया।

chat bot
आपका साथी