रोमांचक मुकाबले में सुल्तानीपुर ने दी बलेसरा को शिकस्त

जासं रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के जाम गांव में सोमवार की रात श्री जंगली बाबा स्मृति रात्रिकालीन 13वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मंशा बाबा के ऐतिहासिक प्रांगण में सुल्तानीपुर व बलेसरा के बीच हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:22 AM (IST)
रोमांचक मुकाबले में सुल्तानीपुर ने दी बलेसरा को शिकस्त
रोमांचक मुकाबले में सुल्तानीपुर ने दी बलेसरा को शिकस्त

जासं, रसड़ा (बलिया) : क्षेत्र के जाम गांव में सोमवार की रात श्री जंगली बाबा स्मृति रात्रिकालीन 13वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मंशा बाबा के ऐतिहासिक प्रांगण में सुल्तानीपुर व बलेसरा के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में सुल्तानीपुर की टीम चार रनों से विजयी रही। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलेसरा की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 80 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी सुल्तानीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में मैच को टाई करा दिया। मैच बराबरी पर होने पर आयोजक मंडल ने एक-एक ओवर का पुन: खेल शुरू कराया जिसमें सुल्तानीपुर 11 रन बनायी, जबकि जवाब में उतरी बलेसरा की टीम सात रन बन सकी।

प्रतियोगिता के संयोजक सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव समर बहादुर सिंह ने समाजसेवी हिमांशु प्रताप सिंह के साथ विजेता टीम को 11 हजार का चेक व उप विजेता को 5100 का चेक प्रदानकर उन्हें सम्मानित किया। मैन आफ दी मैच व मैन ऑफ दी सिरीज का खिताब सुल्तानीपुर के टनटन सिंह को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में दिनेश सिंह, धनंजय सिंह, देवेंद्र यादव, जशवंत सिंह, विवेक सिंह, अफरोज खान, अरविद, दीपक, राजेश सोनी, सुजीत यादव, विवेक सिंह, शनि यादव, शशिकांत वर्मा, शुभम, अंकित सिंह, गुड्डू, जितेंद्र, छोटे गुप्त आदि की सराहनीय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी