छात्रों ने जेएनयू के कुलपति का फूंका पुतला

बलिया श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को जेएनयू के कुलपति व एचआरडी मंत्री का पुतला दहन किया। छात्रों ने कहा कि जब-जब देश में मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है तब-तब जेएनयू के छात्रों ने अपने भविष्य और आने वाले नई पीढ़ी के लिए लड़ाई को लड़ते है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 10:40 PM (IST)
छात्रों ने जेएनयू के कुलपति का फूंका पुतला
छात्रों ने जेएनयू के कुलपति का फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, बलिया : श्रीमुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को जेएनयू के कुलपति व एचआरडी मंत्री का पुतला दहन किया। छात्रों ने कहा कि जब-जब देश में मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है तब-तब जेएनयू के छात्रों ने अपने भविष्य और आने वाले नई पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ते रहे।

छात्र विशाल कुमार वर्मा ने कहा कि यह एक तानाशाही रवैया है। जेएनयू एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां 40 प्रतिशत से अधिक गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। फीस की बढ़ोतरी से यह स्पष्ट है कि सरकार गरीब व पिछड़े छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। देवेश तिवारी ने कहा कि यह सरकार देश के सभी व्यवस्थाओं का निजीकरण करना चाहती है। मंटू साहनी ने कहा कि जिस प्रकार सरकार मनमाने तरीके से कार्य कर रही है और निरंतर जेएनयू के फीस में बढ़ोत्तरी कर रही है उससे छात्रों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर गणेश कुमार यादव, विशाल वर्मा, रामप्रकाश यादव, रवि प्रताप यादव, सारून, आयुषी, खुशी गुप्ता, जिया पांडेय, अमित सिंह, अंकुश सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी