50 फीसद वोटिग वाले क्षेत्रों में होंगे नुक्कड नाटक, करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता सिकंदरपुर (बलिया) पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम वोटि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 07:16 PM (IST)
50 फीसद वोटिग वाले क्षेत्रों में होंगे नुक्कड नाटक, करेंगे जागरूक
50 फीसद वोटिग वाले क्षेत्रों में होंगे नुक्कड नाटक, करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम वोटिग वाले बूथों पर इस बार आयोग की नजर है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संबंधित बूथों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। नाटक, गीत, कहानी, चलचित्र और एकांकी के माध्यम से कलाकार मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। विधान सभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 777 मतदाताओं के 194 मतदान केंद्र और 353 मतदेय स्थलों में ऐसे 30 बूथ चिह्नित किए गए हैं, जहां पिछली बार 50 फीसद से कम मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग अपेक्षा से कम मतदान का कारण भी तलाश रहा है। एसडीएम प्रशांत कुमार नायक ने खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर और पंदह को पत्र भेजकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू कराने को आदेश दिया है।

----

इन बूथों पर कम हुए थे मतदान

: विधानसभा क्षेत्र के जिन 30 मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुए थे, उनमें सबसे अधिक नवानगर ब्लाक के 16 मतदान केंद्र शामिल थे। पन्दह ब्लाक के 11 व मनियर ब्लाक के तीन मतदान केंद्रों पर अपेक्षाकृत कम वोट पड़े थे। सबसे कम 29.87 फीसद मतदान प्राथमिक पाठशाला पन्दह पर हुआ था। इस सूची में नवानगर व प्रावि पकड़ी तथा पकड़ी नंबर-2, हजरत आसी जुहा स्कूल, प्रावि मासूमपुर, दशरथ जुहा बाछापार, प्रावि जमुई, प्रावि हरदिया सिवानकला, जुहा डुहा विहरा व विहरा नंबर-2, प्रावि जेठवार, प्रावि सिवानकला, प्रावि जगदरा, प्रावि गढ़मलपुर, प्रावि जनुवान, प्रावि बालूपुर, जुहा खेजुरी, जुहा हथौज, प्रावि परूषोत्तम पट्टी, प्रावि लीलकर व जुहा सिसोटर शामिल है।

----

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाने का खाका तैयार है। इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

- प्रशांत कुमार नायक, एसडीएम

chat bot
आपका साथी