यज्ञ स्थल की परिक्रमा से होता पापों का नाश

जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:08 PM (IST)
यज्ञ स्थल की परिक्रमा से होता पापों का नाश
यज्ञ स्थल की परिक्रमा से होता पापों का नाश

जागरण संवाददाता, रतसर (बलिया) : जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा के चौथे दिन भक्तों ने आहुति डाली। यज्ञाचार्य पंडित यज्ञेश उपाध्याय, पंडित गणेश तिवारी एवं यज्ञकर्ता अनामदास महाराज ने बताया कि यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने से जन्म-जन्म के पापों का नाश हो जाता है। संपूर्ण तीर्थ का फल प्राप्त होता है। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। प्रवचन, रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सांध्य बेला में कथावाचक संत बालक दास ने बताया कि यज्ञ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यज्ञ परिसर के निकट भव्य मेला लगा है। पिटू सिंह चौहान, राजेश कुमार मिश्रा, शिवजी गुप्ता, आनंद प्रकाश यादव, मिथिलेश पांडेय, राधेश्याम पांडेय, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी