युवाओं के स्वच्छता अभियान की हो रही सराहना

केशरी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा फेफना में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान गति पकड़ने लगा है। कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को संस्था के सदस्यों द्वारा की जा रही साफ-सफाई को सभी ने सराहा। बाजार में पहुंचने पर दुकानदारों ने उत्साह के साथ संस्था के सदस्यों का स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था के सदस्य सुबह सात बजे फेफना-गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिग पर पहुंचे और यहां से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। सड़क के दोनों पटरियों के किनारे झाड़ू लगाने के बाद गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:03 AM (IST)
युवाओं के स्वच्छता अभियान की हो रही सराहना
युवाओं के स्वच्छता अभियान की हो रही सराहना

जासं, फेफना (बलिया) : केशरी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा फेफना में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान गति पकड़ने लगा है। कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को संस्था के सदस्यों द्वारा की जा रही साफ-सफाई को सभी ने सराहा। बाजार में पहुंचने पर दुकानदारों ने उत्साह के साथ संस्था के सदस्यों का स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था के सदस्य सुबह सात बजे फेफना-गड़वार रोड स्थित रेलवे क्रासिग पर पहुंचे और यहां से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। सड़क के दोनों पटरियों के किनारे झाड़ू लगाने के बाद गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके अलावा शहीद रामसागर स्मारक प्रांगण एवं फेफना चौराहा पर भी साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात बाजार स्थित प्राचीन पोखरा के पास फेंके गए कूड़ा को एकत्र कर उसे वाहन में रखा गया। गांधी आश्रम, स्टेशन रोड, आरकेबीके, यूनियन बैंक आफ इंडिया प्रांगण, तीखा डेरा, साई बस्ती आदि स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में केशव प्रसाद गुप्त, नवीन कुमार गुप्त, श्याम बिहारी, रमेश उर्फ खंटी, गोकुल मैटेरियल के भरत यादव, हरेराम राम, भरत राम, कृष्णा, धन्नू कुमार, जितेन्द्र यादव, अरूण कुमार, सतीश तिवारी उर्फ गुड्डू बाबा, सत्यदेव दास, कईया आदि तत्परता से लगे रहे।

chat bot
आपका साथी