रेवती-कुसौरीकला मार्ग ध्वस्त

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : रेवती-कुसौरीकला संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 09:49 PM (IST)
रेवती-कुसौरीकला मार्ग ध्वस्त
रेवती-कुसौरीकला मार्ग ध्वस्त

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : रेवती-कुसौरीकला संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

रेवती से कुसौरीकला तक संपर्क मार्ग की दूरी पांच किलो मीटर है जिसमें रेवती से कुशहर दलित बस्ती तक एक किलो मीटर सड़क ठीक है। वहीं दलित बस्ती कुशहर से कुसौरीकला तक चार किमी लंबाई में यह सड़क इतना अधिक क्षतिग्रस्त है कि सवारी को कौन कहे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कुसौरीकला के ग्राम प्रधान संदीप ¨सह उर्फ बिट्टू का कहना है कि रेवती से कुसौरीकला की दूरी कम होने से लोग यहां बाजार हाट करने आते हैं ¨कतु इन दिनों संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को रेवती से अधिक दूर होने के बावजूद सहतवार जाना पड़ता है। शुभनथहीं ग्रामवासी मदनलाल वर्मा का कहना है कि रेवती कुसौरीकला मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु क्षेत्र प्रसिद्ध शुभनथहीं माता का दर्शन पूजन करने आते हैं।सड़क खराब होने से कोई वाहन वाले यहां आने से कतराते हैं। ऐस में श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिर तक आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी