अतिक्रमण मुक्त कराएं कटहल नाला : मंत्री

शहर में नाले के निर्माण और सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 07:26 PM (IST)
अतिक्रमण मुक्त कराएं कटहल नाला : मंत्री
अतिक्रमण मुक्त कराएं कटहल नाला : मंत्री

अतिक्रमण मुक्त कराएं कटहल नाला : मंत्री

--परिवहन मंत्री ने सांसद के साथ नए नाला निर्माण का किया निरीक्षण

--नाले में गिरे पेड़ों को वन विभाग की मदद से हटाने के लिए दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए कटहल नाला के आसपास व्याप्त अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। उसकी सफाई ठीक से कराई जाए। साथ ही नए नाले के निर्माण में तेजी लाई जाए। यह बातें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहीं। उन्होंने रविवार को एनसीसी चौराहा से लेकर कुंवर सिंह चौराहा तक बन रहे नाले का निरीक्षण किया। निर्माण कंपनी को चेताया कि बारिश कभी भी शुरू हो सकती है, ऐसे में काम में और तेजी लाएं। इसके बाद मंत्री ने परमंदापुर के पास कटहल नाले में हो रहे सफाई कार्य को भी देखा। कहा कि इसकी अच्छे से सफाई होने के बाद जलजमाव की 70 फीसद समस्या का समाधान हो जाएगा। इसमें गिरे हुए पेड़ों को वन विभाग का सहयोग लेकर जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि सफाई का काम जल्द पूरा हो सके। यह निर्देश भी दिया कि नाले के किनारे जिन लोगों ने भी अतिक्रमण कर लिया है, उन्हें हटाकर मशीनों को नाले तक पहुंचा कर सफाई की जाए। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि कटहल नाला से ही पानी की मुख्य निकासी है। इसलिए उसका रूट बाधित न हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम सौम्या अग्रवाल, सीडीओ प्रवीण वर्मा, सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता चंद्र बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।

-------------

chat bot
आपका साथी