जांच करने पहुंची टीम के सामने भिड़े प्रधान प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता

जागरण संवाददाता सागरपाली (बलिया) फेफना थाना क्षेत्र के वैना ग्रामसभा के वित्तीय धांधली की शि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:52 PM (IST)
जांच करने पहुंची टीम के सामने भिड़े प्रधान प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता
जांच करने पहुंची टीम के सामने भिड़े प्रधान प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता

जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : फेफना थाना क्षेत्र के वैना ग्रामसभा के वित्तीय धांधली की शिकायत पर बुधवार को जांच करने पहुंची टीम के सामने प्रधान प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता भिड़ गए। मौके पर पुलिस बल न होने के कारण जांच टीम के सदस्य वहां से खिसक लिए। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।

हनुमानगंज विकासखंड के वैना निवासी बृजेश गिरि ने डीएम व सीडीओ को शिकायत पत्र देकर प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसे संज्ञान में लेकर सीडीओ ने जिलापूर्ति अधिकारी केपी पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था। जांच टीम ग्रामसभा में पहुंच विकास कार्यों की जांच कर रही थी। इसी बीच टीम के सदस्यों ने प्रधान को मौके पर बुलाने को कहा। प्रधान प्रतिनिधि बिजली यादव ने महिला प्रधान की तबीयत खराब होने की बात और जांच शुरू रखने की बात कही। इसका शिकायकर्ता गुट के लोगों ने आपत्ति दर्ज की। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस पर जांच टीम पुलिस की उपस्थिति में जांच करने की बात कह वहां से निकल गई।

chat bot
आपका साथी