पुलिस ने भांजी लाठी, गठबंधन के नेता बैठे धरने पर

कांटे की लड़ाई के बीच मतगणना के अंतिम समय मे मंडी में भाजपा व सपा समर्थकों में बवाल हो गया। मारपीट की नौबत को देखते हुए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। इसमें सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय की गाड़ी के साथ करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए। चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गठबंधन के नेता अशोका होटल के सामने धरने पर बैठ गए। देर शाम तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। लेकिन देर शाम तक पुलिस ने समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। उधर चुनावी तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क निगरानी रखी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 12:17 AM (IST)
पुलिस ने भांजी लाठी, गठबंधन के नेता बैठे धरने पर
पुलिस ने भांजी लाठी, गठबंधन के नेता बैठे धरने पर

जागरण संवाददाता, बलिया : कांटे की लड़ाई के बीच मतगणना के अंतिम समय में मंडी में भाजपा व सपा समर्थकों में बवाल हो गया। मारपीट की नौबत को देखते हुए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। इसमें सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय की गाड़ी के साथ करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए। चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गठबंधन के नेता अशोका होटल के सामने धरने पर बैठ गए। देर शाम तक गहमागहमी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। उधर, चुनावी तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क निगाह रखी हुई है।

मंडी परिषद में हो रही मतगणना में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हो रही थी परिणाम पर दोनों दलों के कार्यकर्ता भी नजर बनाए हुए थे। रोमांचक मुकाबले के बीच कार्यकर्ताओं में तनाव भी चरम पर था। शाम को जब मतगणना अंतिम दौर में चल रही थी तभी मंडी के बाहर कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गई। इसको लेकर पहले से सतर्क पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान हुए बवाल के बीच गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की गाड़ी के साथ करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए। वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आई। बवाल के बाद गठबंधन के नेता धीरे-धीरे जुटने लगे। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय, सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव समेत गठबंधन के अन्य नेता अशोका होटल के सामने धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि मतगणना में कहीं न कहीं गड़बड़ी की गई है। साथ ही द्वेष की भावना से गठबंधन प्रत्याशी पर पथराव भी किया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर देर शाम तक धरना समाप्त करा दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी