मुर्दों को आवास आवंटन मामले में अब हुई कार्रवाई

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) सीयर ब्लाक के शाहपुर टिटिहा समेत कई गांवों में द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 06:21 PM (IST)
मुर्दों को आवास आवंटन मामले में अब हुई कार्रवाई
मुर्दों को आवास आवंटन मामले में अब हुई कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सीयर ब्लाक के शाहपुर टिटिहा समेत कई गांवों में दर्जनों लोगों को इंदिरा आवास आवंटन में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। कार्रवाई के भय से बेखबर अधिकारियों ने कई मुर्दों के नाम भी आवास आवंटित किया और इन मृतकों के नाम बैंकों में फर्जी बैंक खाते भी खुलवाएं। बैंक की मिलीभगत से बैंक खातों से पैसा निकाल सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया। इस फर्जीवाड़े की भनक लगने पर समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता सिंहासन चौहान ने जांच व कार्रवाई की मांग की तो फर्जीवाड़ा छिपाने के लिए आरोपित अधिकारियों व गंवई नेताओं ने जमकर तिकड़मबाजी भी किया।

शिकायतकर्ता को आरोपितों ने लंबे समय तक जमकर प्रताड़ित किया। फर्जी आरोप से संबंधित मुकदमे में शिकायतकर्ता ने 69 दिन की जेल की सजा भी काटी। इसके बावजूद उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज धीमी नहीं की। जिला मुख्यालय पर पत्नी समेत सात दिन तक धरना-प्रदर्शन किया।

आईजीआरएस पोर्टल पर भी लगातार मामले में कार्राई की मांग करता रहा। जिसके बाद अंतत: प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को दबाने के बजाएं सीयर ब्लाक तत्कालीन बीडीओ के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए और वर्तमान बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह के लिखित तहरीर पर मामले में संलिप्त आरोपित तत्कालीन सचिव प्रमोद पांडेय समेत करीब 12 लोगों के खिलाफ संबंधित फर्जीवाड़ा के संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से न्याय की उम्मीद तेज हो गई है।

chat bot
आपका साथी