दो माह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं

जागरण संवाददाता इंदरपुर (बलिया) विकास खण्ड चिलकहर के वीराभांटी ग्रामसभा में हुए लाखों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST)
दो माह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं
दो माह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : विकास खण्ड चिलकहर के वीराभांटी ग्रामसभा में हुए लाखों के गबन के मामले में दो महीने बाद भी प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी है। प्राथमिकी दर्ज न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर एक लाख 62 हजार पांच सौ रुपये के गबन का आरोप लगाया था। इस मामले में ग्राम प्रधान वीराभांटी व तत्कालीन सचिव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि डीपीआरओ की तहरीर मिली थी कितु सरकारी गबन से जुड़े मामलों में पुलिस कप्तान की संस्तुति के बाद ही मुकदमा पंजीकृत होगा।

chat bot
आपका साथी