सीएचसी सोनबरसा में इमरजेंसी वार्ड शुरू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा में इमरजेंसी वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:16 PM (IST)
सीएचसी सोनबरसा में इमरजेंसी वार्ड शुरू
सीएचसी सोनबरसा में इमरजेंसी वार्ड शुरू

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा में इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन गुरुवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने किया। सांसद ने कहा कि सीएचसी पर अब गंभीर रोगियों या दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार हो सकेगा। यहां हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमओ ने आसपास के अस्पतालों पर तैनात पैरामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी सप्ताह में एक-एक दिन लगाने का आदेश भी जारी किया।

उन्होंने एक्सरे रूम, लैब, स्टोर रूम, महिला वार्ड व मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया। पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, मंटू बिद, डा. एनके सिंह, डा. विजय कुमार यादव, डा. आशीष श्रीवास्तव, एनएन शुक्ला, बंशीधर, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे। सांसद ने लगवाया कोरोना का टीका

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सीएचसी में कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिया कि टीका लगाने के लिए पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका लगाएं ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी