मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ छह जनवरी से

क्कद्धश्रह्लश्र --- रूद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ क्त्रड्डद्बठ्ठढ्डश्र2 ष्ड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठह्य ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्र श्चद्धड्डह्यद्ग द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व छ्वड्डठ्ठह्वड्डह्म4 6क्कद्धश्रह्लश्र --- रूद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ क्त्रड्डद्बठ्ठढ्डश्र2 ष्ड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठह्य ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्र श्चद्धड्डह्यद्ग द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व छ्वड्डठ्ठह्वड्डह्म4 6क्कद्धश्रह्लश्र --- रूद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ क्त्रड्डद्बठ्ठढ्डश्र2 ष्ड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठह्य ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्र श्चद्धड्डह्यद्ग द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व छ्वड्डठ्ठह्वड्डह्म4 6क्कद्धश्रह्लश्र --- रूद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ क्त्रड्डद्बठ्ठढ्डश्र2 ष्ड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठह्य ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्र श्चद्धड्डह्यद्ग द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व छ्वड्डठ्ठह्वड्डह्म4 6क्कद्धश्रह्लश्र --- रूद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ क्त्रड्डद्बठ्ठढ्डश्र2 ष्ड्डद्वश्चड्डद्बद्दठ्ठह्य ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्र श्चद्धड्डह्यद्ग द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गस्त्र द्घह्मश्रद्व छ्वड्डठ्ठह्वड्डह्म4 6

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:34 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ छह जनवरी से
मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ छह जनवरी से

जागरण संवाददाता, बलिया: नवजात शिशुओं व बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के उद्देश्य से छह जनवरी से'सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान चलाया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों को वर्ष 2020 तक टीकाकरण करना है। यह अभियान जिले के नगरीय इलाकों के अलावा मुरली छपरा, हनुमानगंज, बांसडीह व रसड़ा ब्लॉक में चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि ईट-भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देंगे।

सीएमओ डा. प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि टीकाकरण से वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत ग्यारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके मिश्र ने इसके लिए होने वाले सर्वे की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन व अन्नपूर्णा गर्ग, एसीएमओ डॉ. केडी प्रसाद, डब्ल्यएचओ के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी विभाग के अलावा समस्त पीएचसी-सीएचसी के प्रभारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी