पीएचसी के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पीके मिश्र ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां व पीएचसी बलिहार का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 12:16 AM (IST)
पीएचसी के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां
पीएचसी के निरीक्षण में मिलीं कई खामियां

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : मुख्य चिकित्साधिकारी ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां व पीएचसी बलिहार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां के चिकित्साधिकारी डा. पुरेंद्र कुमार के उपस्थित न रहने पर बताया गया कि उनकी ड्यूटी अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर लगी है। इस दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर फार्मासिस्ट आत्मा सिंह बिना छुट्टी के ही अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद उनके नाम पर अनुपस्थित लगा दिया गया तथा अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों से स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीके मिश्र ने डिलीवरी कक्ष का अवलोकन किया। उसके बाद दवा स्टोर की जांच की। दवा वितरण कक्ष में जाकर दवा के रखरखाव की जांच की। जांच के दौरान इधर-उधर जमीन पर गिरी दवा को देख तैनात कर्मचारियों को फटकार लगाई। अस्पताल परिसर में गंदगी को देख साफसफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। टीकाकरण व डिलीवरी में एएनएम द्वारा पैसे लिए जाने के संबंध में शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इसकी जांच कर पैसे लेने वाले एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी रेवती का निरीक्षण

रेवती : सीएमओ डा. पीके मिश्र ने सीएचसी रेवती का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिलीवरी रूम, ड्रेसिग रूम, पैथोलॉजी, स्टाक रजिस्टर, उपस्थिति, दवा की उपलब्धता आदि का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। सीएमओ के साथ दौरे के समय डा. सिद्धार्थ, प्रभारी अधीक्षक डा. धर्मेद्र कुमार, फार्मासिस्ट डा. एसएन तिवारी, एसपी कुंवर आदि शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी