नुक्कड़-नाटक के जरिए कुपोषण के प्रति किया जागरूक

रूड्डस्त्रद्ग ड्ड2ड्डह्मद्ग श्रद्घ द्वड्डद्यठ्ठह्वह्लह्मद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यह्लह्मद्गद्गह्ल श्चद्यड्ड4ह्यरूड्डस्त्रद्ग ड्ड2ड्डह्मद्ग श्रद्घ द्वड्डद्यठ्ठह्वह्लह्मद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यह्लह्मद्गद्गह्ल श्चद्यड्ड4ह्यरूड्डस्त्रद्ग ड्ड2ड्डह्मद्ग श्रद्घ द्वड्डद्यठ्ठह्वह्लह्मद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यह्लह्मद्गद्गह्ल श्चद्यड्ड4ह्यरूड्डस्त्रद्ग ड्ड2ड्डह्मद्ग श्रद्घ द्वड्डद्यठ्ठह्वह्लह्मद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यह्लह्मद्गद्गह्ल श्चद्यड्ड4ह्यरूड्डस्त्रद्ग ड्ड2ड्डह्मद्ग श्रद्घ द्वड्डद्यठ्ठह्वह्लह्मद्बह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यह्लह्मद्गद्गह्ल श्चद्यड्ड4ह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:36 PM (IST)
नुक्कड़-नाटक के जरिए कुपोषण के प्रति किया जागरूक
नुक्कड़-नाटक के जरिए कुपोषण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर नुक्कड़ नाटक की 'जश्न-ए-सुपोषण' की टीम ने पूरे शहर व ददरी मेले में नाटक प्रस्तुत कर कुपोषण के प्रति जागरूक किया। दर्जनों जगहों पर रुक-रुककर नाटक के जरिए एनीमिया के लक्षण व बचाव के तरीकों को भी बताया। टीडी कालेज चौराहे से शुरू हुए नाटक को हजारों लोगों ने देखा।

टीडी कालेज चौराहे पर जैसे ही नुक्कड़-नाटक शुरू हुआ, कार्तिक पूर्णिमा स्नानकर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। कलाकारों ने निश्शुल्क टीकाकरण, पोषाहार वितरण, गर्भवती माताओं और बच्चों के देखभाल के तरीके को नाटक के जरिए समझाया। कुपोषित बच्चों को ठीक करने की मुहिम की जानकारी दी। बच्चों को पहला दूध माता का ही पिलाने और छह महीने बाद ही बाहरी आहार देने के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया। शौचालय बनवाने और शौच के लिए उसका ही प्रयोग कर अनेक बीमारियों से बचने की बात समझाई। नाटक के बाद कलाकारों ने वहां मौजूद युवाओं और मां-बहनों से कुपोषण से जुड़े सवाल कर पूरी जानकारी होने के प्रति आश्वस्त हुए। साथ ही कुपोषण से जुड़ी लोगों की भ्रांतियों को भी दूर किया।

डीएम हरि प्रताप शाही ने ऐसे नाटक को हमेशा लोगों के बीच कराते रहने के निर्देश दिए। वहीं सीडीओ बद्रीनाथ सिंह व डीपीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने भी इसे सुंदर प्रदर्शन बताया। कार्यक्रम के अंत में हर किसी ने इसे जनांदोलन का रूप देने के लिए हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सीडीपीओ व सुपरवाइजर के साथ भारत प्रेरक मंच के मनोज सोनकर, प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। मेले में होते रहेंगे कार्यक्रम

यह कार्यक्रम आइसीडीएस विभाग और स्वस्थ भारत प्रेरक टीम के 12 जनपदों से आए कलाकारों के सहयोग से कराया जा रहा है। यह नुक्कड़-नाटक आज (बुधवार) को भी ददरी मेले में होता रहेगा।

chat bot
आपका साथी