बंधा निर्माण की जांच, ठेकेदार के पांच करोड़ जब्त

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : प्रदेश के ¨सचाई राज्यमंत्री धर्मपाल ¨सह ने दुबेछपरा ¨रग बंध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:26 PM (IST)
बंधा निर्माण की जांच, ठेकेदार के पांच करोड़ जब्त
बंधा निर्माण की जांच, ठेकेदार के पांच करोड़ जब्त

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : प्रदेश के ¨सचाई राज्यमंत्री धर्मपाल ¨सह ने दुबेछपरा ¨रग बंधा के निर्माण की जांच के लिए जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर इसकी जांच कराने का आदेश जारी किया है। गुरुवार को विधायक सुरेंद्र ¨सह ने ¨सचाई मंत्री से पिछले वर्ष दुबेछपरा में गंगा पर बनाए गए ¨रग बंधा के कटान व अन्य कटानरोधी कार्यं में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्यदायी संस्था व संबंधित ठेकेदार की जांच कराने का आग्रह किया था। साथ ही जांच होने तक ठेकेदार का धरोहर राशि पांच करोड़ रुपये जब्त करने का भी आग्रह किया था। विधायक के आग्रह को स्वीकार करते हुए ¨सचाई राज्यमंत्री ने कटानरोधी कार्य कराने वाले फर्म आरपी कंट्रक्शन की धरोहर राशि पांच करोड़ रुपये जब्त करने व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कटानरोधी कार्य व ¨रग बंधे का निर्माण की जांच कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

क्षेत्र में बनेगा राजकीय महाविद्यालय

बैरिया क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय बनेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इसके लिए कार्यवाही शुरू होगी। उक्त जानकारी विधायक सुरेंद्र ¨सह ने दी। बताया कि अगर बैरिया में जमीन उपलब्ध नहीं होगी तो इसे इब्राहिमाबाद या किसी अन्य जगह बनवाया जाएगा, जहां जमीन सुगमता से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को इसके लिए उप मुख्यमंत्री से मिलकर मैंने आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान करते हुए इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को जारी कर दिया है।

chat bot
आपका साथी