हर ओर से उठी आवाज, आतंकियों को मारो

आतंकी हमले के विरोध में आमलोंगों का गुस्सा थमने को नाम नहीं ले रहा है। हर वर्ग में इस आतंकी वहशीपन के विरोध का स्वर उठ रहा है। शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्से से घटना पर आक्रोश की आवाज उठी। आम लोगों ने जहां सड़क पर उतर कर पाक प्रायोजित आतंक के खिलाफ जहर उगला तो वहीं व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद कर शहीदों की शहादत को नमन किया। सैकडो की संख्या में जगह-जगह एकत्रित हुए लोगों ने जहां आतंकवादियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली वहीं पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध भी उबाल देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:10 PM (IST)
हर ओर से उठी आवाज, आतंकियों को मारो
हर ओर से उठी आवाज, आतंकियों को मारो

जागरण संवाददाता, बलिया: आतंकी हमले के विरोध में आमलोंगों का गुस्सा थमने को नाम नहीं ले रहा है। हर वर्ग में इस आतंकी वहशीपन के विरोध का स्वर उठ रहा है, आतंकियों को मारो। शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्से से घटना पर आक्रोश की आवाज उठी। आम लोगों ने जहां सड़क पर उतर कर पाक प्रायोजित आतंक के खिलाफ जहर उगला तो वहीं व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद कर शहीदों की शहादत को नमन किया। सैकड़ों की संख्या में जगह-जगह एकत्रित हुए लोगों ने जहां आतंकवादियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। वहीं पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध भी उबाल देखने को मिला। इस दौरान जनपद में दर्जनों स्थानों पर पुतला दहन किया गया। नौजवानों के समूह से रुक-रुक उठने वाली आवाज 'रंगबाजी आतंक की बेरंग होनी चाहिए, हो गया आगाज बस अब जंग होनी चाहिए, छिन गए हैं लाल कितने भारती की गोद से, कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए।' उपस्थित समूह को मचलने पर मजबूर कर रहा था। गांव से लेकर शहर तक विरोध का क्रम जारी रहा। कहीं जुलूस निकाला गया तो कहीं कैंडिल मार्च के जरिए वीर सपूतों को श्रद्धांजली दी गई। गांव की तंग गलियों हों या फिर शहरी क्षेत्र हर कोई सरकार से कठोर उठाने की मांग करता दिखा। इस दौरान नगर व सुखपुरा के सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शहीद चौक से जुलूस की शक्ल में निकले व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने इस दरम्यान खुली हुई दुकानों को बंद करने का आह्वान किया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। शहीदों की स्मृति में छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहीद जवान अमर रहें के नारों के साथ नगर भ्रमण किया। गुदरी बाजार पहुंचकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस मौके पर आकाश पटेल, राजू वर्मा, अंजनी सोनी, अशोक गुप्ता, रहमत अली, कन्हैया अग्रवाल, कृष्णा यादव, आदर्श वर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय भी चक्रमण करते रहे। इसी क्रम में मिड्ढी चौराहे पर युवाओें ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, अजहर मकसूद, हाफिज सईद की संयुक्त शव यात्रा निकाली। सुनील ¨सह के नेतृत्व में नगर भ्रमण के बाद इनको आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर संतोष, रघुनाथ ¨सह, सौरभ, राजशेखर ¨सह, रीतु, वेदप्रकाश, अनीश मिश्र, प्रशान्त शेखर, विक्रम प्रताप ¨सह ठाकुर, पकंज, पीयूष आदि मौजूद थे। पुतला दहन कर जताया विरोध

हनुमानगंज: व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिर चंद प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने पुलवामा में शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान व्यापारियों ने आतंक को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। मौके पर सूरज चौहान, लल्लन गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुनील गुप्ता, रजनीश, अमरजीत ¨सह, मनोज गुप्ता आदि रहे। इसके अलावा विकास खण्ड कार्यालय पर बीडीओ राजेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को किया नमन

फेफना : पुलवामा में आत्मघाती हमले के विरोध में आक्रोशित एकौनी गांव के लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारे लगाया। इस दौरान घर-घर अलख जगाएंगे, आतंकवाद मिटाएंगे के नारे लगाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर फतेबहादुर ¨सह. कविलास ¨सह. जंमेजय ¨सह, अवनीश ¨सह, देव नाथ ¨सह, वेदप्रकाश ¨सह, अनिल, रोहित, हलचल, सुरेन्द्र तिवारी, रामेन्द्र, कर्मवीर, बिट्टू और सोनू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी