आखिरकार लेखाकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

जागरण संवाददाता बलिया बेरुआरबारी ब्लॉक से चार महीने पहले मनरेगा सेल में अटैच किए गए ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:01 PM (IST)
आखिरकार लेखाकार पर दर्ज हुआ मुकदमा
आखिरकार लेखाकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

जागरण संवाददाता, बलिया: बेरुआरबारी ब्लॉक से चार महीने पहले मनरेगा सेल में अटैच किए गए लेखाकार विनोद श्रीवास्तव के ऊपर सुखपुरा थाने में बुधवार की रात मुकदमा दर्ज हो गया। आरोप है कि बेरुआरबारी ब्लॉक में लेखाकार पर तैनाती के दौरान जो इनके पास अभिलेख थे, उसको देने में आनाकानी कर रहे थे। यहां तक कि सीडीओ विपिन कुमार जैन द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को भी जब नहीं माना। इसके बाद लेखाकार श्रीवास्तव के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई।

चार महीने पहले बेरुआरबारी ब्लॉक में विनोद श्रीवास्तव लेखाकार के पद पर थे। वहां कार्य बटवारा के बाद इनको अभिलेख हस्तांतरित करना था, जिसमें कैशियर का चार्ज, विभिन्न योजनाओं का ग्रांट रजिस्टर व वर्ष 2015-16 के बाद का आंगनबाड़ी एमबी नम्बर-दो से जुड़े अभिलेख शामिल थे। बीडीओ की ओर से 06 जून, 25 जून व 21 जुलाई व 31 अगस्त को लिखित आदेश के जरिए ये अभिलेख लेखाकार पिटू राम को देने के निर्देश दिए जा चुके थे। विनोद श्रीवास्तव ने इन सभी आदेश को किनारे कर किसी की एक न सुनी।

chat bot
आपका साथी