दवा वापस करने को लेकर विवाद

जिला अस्पताल रोड़ स्थित एक मेडिकल की दुकान पर शनिवार की शाम को एक्सपायरी दवा वापस करने को लेकर ग्राहक और दुकानदार मे विवाद हो गया। ग्राहक की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने हंगामा को शांत कर दुकानदार और ग्राहक को कोतवाली लेती गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के द्वारिकापुर कालोनी निवासी अभिनव शर्मा नौ जनवरी को अपने माता संगीता शर्मा की तबीयत खराब होने अस्पताल में डाक्टर को दिखलाकर अस्पताल के बाहर एक मेडिकल से दवा ले लिया था। घर पहुंच द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:09 PM (IST)
दवा वापस करने 
को लेकर विवाद
दवा वापस करने को लेकर विवाद

जासं, बलिया : जिला अस्पताल रोड स्थित एक मेडिकल की दुकान पर शनिवार की शाम एक्सपाइरी दवा वापस करने को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। ग्राहक की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस दुकानदार और ग्राहक को कोतवाली लेती गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के द्वारिकापुर कालोनी निवासी अभिनव शर्मा नौ जनवरी को अपनी माता संगीता शर्मा की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर गए थे। डाक्टर को दिखाने के बाद अस्पताल के बाहर एक मेडिकल से दवा खरीदी। घर पहुंचकर दवा देखी तो वह कुछ माह पूर्व एक्सपाइरी हो चुकी थी। वापस आकर मेडिकल स्टोर संचालक को दवा दिखा कर शिकायत करने लगा। इस पर दुकानदार दूसरी दवा देने लगा। वार्ता के दौरान दोनों में विवाद हो गया।

chat bot
आपका साथी