ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

भाजपा गोरक्ष प्रांत (लघु उद्योग प्रकोष्ठ) के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र कुमार गुप्त ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव को एकबार फिर ज्ञापन भेज कर तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 05:28 PM (IST)
ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग
ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

जासं, बिल्थरारोड (बलिया): भाजपा गोरक्ष प्रांत (लघु उद्योग प्रकोष्ठ) के क्षेत्रीय संयोजक देवेंद्र कुमार गुप्त ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव को एकबार फिर ज्ञापन भेज कर तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। बताया कि एक बार फिर बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बापूधाम एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस व गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई गई है। बताया कि सलेमपुर सांसद ने भी उक्त मांग का समर्थन करते हुए अपना अनुमोदन पत्र भी भेजा है। कहा कि रेलवे के उपेक्षापूर्ण रवैये से लोगों में काफी निराशा है। जबकि यह रेलवे के ए श्रेणी में शामिल है। बावजूद यहां उक्त ट्रेनों का ठहराव न होना जनपदवासियों की भावनाओं पर सीधे कुठाराघात है। वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन व प्रतिक्षालय का कार्य रुके होने से भी लोग काफी खिन्न हैं।

chat bot
आपका साथी