बिजली व्यवस्था ध्वस्त, पानी का भी संकट

बिजली की व्यवस्था ठीक करने के लिए सरकार की ओर से भले ही काफी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 05:31 PM (IST)
बिजली व्यवस्था ध्वस्त, पानी का भी संकट
बिजली व्यवस्था ध्वस्त, पानी का भी संकट

जागरण संवाददाता, बलिया : बिजली की व्यवस्था ठीक करने के लिए सरकार की ओर से भले ही काफी धन खर्च किए जा रहे हैं लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते नगर में हर दिन बिजली को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। नगर के रामपुर उदयभान व आनंद नगर में लो वोल्टेज की समस्या का निदान भी आज तक नहीं हो सका। इसी बीच गुरुवार की रात से ही रामपुर उदयभान, आनंदनगर सहित कई इलाके की बिजली लंबे समय के लिए गायब हो गई। शुक्रवार को दो बजे दिन में भी विभाग की ओर से खराबी दूर नहीं की गई। ऐसे में घर-घर के लोग पानी तक को तरसने लगे।

मोहल्ले से एसडीओ और जेई को फोन करने पर उनकी ओर से यही कहा जाता रहा कि केबिल में फाल्ट आ गया है। उसे बनाया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग इस मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। बिजली रहती भी है तो लो वोल्टेज के चलते घर में न तो इनवर्टर चल पाता है और पानी ही छत की टंकी तक चढ़ पाता है। इस बात की शिकायत करते-करते लोग थक चुके हैं लेकिन इस समस्या का निदान विभाग की ओर से आज तक नहीं किया जा सका। हर एक घंटे पर कट जाती बिजली

इस इलाके में हर एक घंटे पर बिजली ट्रिप हो जाती है। इसके बाद पुन: कब सप्लाई आएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं रहता। कभी-कभी तो हर 10 मिनट पर बिजली कटती रहती है। निर्बाध रूप से बिजली देने के लिए सरकार के भारी धन भले ही खर्च हुए हों लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थिति अभी भी ठीक नहीं हो पाई है। मोहल्ले के लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।

chat bot
आपका साथी