बैरिया तहसील के पास गोलीकांड में चार के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता बलिया तहसील परिसर के पास चंदन सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी पश्चिम टोला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:09 AM (IST)
बैरिया तहसील के पास गोलीकांड में चार के खिलाफ मुकदमा
बैरिया तहसील के पास गोलीकांड में चार के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, बलिया : तहसील परिसर के पास चंदन सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी पश्चिम टोला थाना बैरिया को सोमवार की सुबह गोली मारे जाने की घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। वहीं देर शाम पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए।

भूमि विवाद के मामले में सुनवाई के लिए तहसीलदार कार्यालय जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने चंदन सिंह को गोली मार दी। इनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराण्सी के लिए रेफर कर दिया।

डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के फील्ड की जमीन कुछ लोगों द्वारा विवादास्पद तरीके से रजिस्ट्री करा ली गई है। इसी विवाद में सुनवाई के लिए वह बाइक से विद्यालय की प्रबंधक शकुंतला देवी के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह के साथ तहसील जा रहे थे। इसी बीच तहसील के पास ही पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। घटना के बाद बदमाश भागने में सफल हो गए।

chat bot
आपका साथी