बैरिया में मतदान केंद्र के निकट मारपीट, दो हिरासत में

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : नवसृजित नगर पंचायत बैरिया में चुनाव के दौरान बाबा लक्ष्मण दास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2017 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2017 11:03 PM (IST)
बैरिया में मतदान केंद्र के निकट मारपीट, दो हिरासत में
बैरिया में मतदान केंद्र के निकट मारपीट, दो हिरासत में

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : नवसृजित नगर पंचायत बैरिया में चुनाव के दौरान बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के निकट भाजपा प्रत्याशी शांति देवी के समर्थक प्रकाश मौर्य की पिटाई के बाद मामला गरमा गया। विधायक सुरेंद्र ¨सह के हस्तक्षेप पर पुलिस ने निर्दल प्रत्याशी पूनम ¨सह के जेठ के पुत्र राहुल ¨सह व उनके रिश्तेदार सुजीत ¨सह को हिरासत में ले लिया। साथ ही जिस स्कार्पियो में दोनों लोग बैठे थे उसे भी कब्जे में ले लिया। इसको लेकर तनाव बना हुआ है। प्रकाश वर्मा पर भाजपा प्रत्याशी के लिए फर्जी वोटर आईडी बनाने का आरोप था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद प्रकाश मौर्य की पिटाई कर दी गई। घायल प्रकाश मौर्य को इलाज के लिए पुलिस ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। इसकी खबर किसी ने मोबाइल फोन पर विधायक सुरेंद्र ¨सह को दे दी, विधायक के हस्तक्षेप पर दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया। क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

सभासद प्रत्याशी के पति से मारपीट, दी तहरीर

सहतवार : नगर निकाय चुनाव के बीच सहतवार नगर पंचायत के वीर कुंवर ¨सह प्राथमिक विद्यालय के पास सभासद प्रत्याशी के पति से मारपीट हो गई। इस संदर्भ में सभासद के पति द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है। नगरपंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 8 निवासी सोनू पटवा ने आरोप लगाया है कि सहतवार नगर पंचायत के चुनाव मे मेरी पत्नी चांदनी देवी वार्ड नं 8 से सभासद पद के प्रत्याशी है। मैं चुनाव के दौरान उसका बूथ एजेंट बना था। सुबह 10 बजे के करीब हम बीएलओ से बात कर रहे थे। वहां से हटने के बाद मोहल्ले के ही चार पांच लोग आकर मुझे मारने लगे और कहने लगे की बीएलओ हमारा है मैं जितना कहूंगा वहीं करेगा। मैं किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

chat bot
आपका साथी