ठेला बेरोजगारों को सौ फीसद ऋण उपलब्ध कराए बैंक

आदर्श नगर पालिका कक्ष में बुधवार की शाम रसड़ा एसडीएम म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:07 PM (IST)
ठेला बेरोजगारों को सौ फीसद ऋण उपलब्ध कराए बैंक
ठेला बेरोजगारों को सौ फीसद ऋण उपलब्ध कराए बैंक

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : आदर्श नगर पालिका कक्ष में बुधवार की शाम रसड़ा एसडीएम मोतीलाल यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों की बैठक हुई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदार, रेहड़ी व स्ट्रीट वेंडर आदि को स्वरोजगार के लिए मार्च तक शत प्रतिशत ऋण मुहैया कराए जाने पर रणनीति बनाई गई। बैंकों द्वारा 992 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र अभी तक 68 ठेला व पटरी बेरोजगारों को ऋण मुहैया कराए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी कि अभियान चलाकर ठेला बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराया जाए।

बड़ौदा बैंक छितौनी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसद कार्य किए जाने पर एसडीएम ने बैंक प्रबंधक की सराहना की। बैठक में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंध सौरभ अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी एसबीआई इंद्रजीत, उत्कर्ष बैंक के शाखा प्रबंधक अभय सिंह, बड़ौदा यूपी बैंक छितौनी के शाखा प्रबंधक अमर सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी