विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

जासं नगरा (बलिया) बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार को बीआरसी पर हुए एक समारोह मे पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 09:41 PM (IST)
विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

जासं, नगरा (बलिया) : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार को बीआरसी पर हुए एक समारोह मे पुरस्कृत किया गया। बीईओ लालजी शर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि का चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम खुशबू मौर्या, द्वितीय श्रेया यादव, तृतीय अनामिका, चतुर्थ ज्योति, पंचम मीरा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निक्की, द्वितीय सोनालिका, तृतीय चंद्रभान, चतुर्थ आरती, पंचम माधुरी, विज्ञान, गणित प्रतियोगिता में प्रथम सत्येन्द्र, द्वितीय प्रतिभा, तृतीय गोपाल, चतुर्थ अनिश कुमार व पंचम स्थान के लिए अभिषेक को पुरस्कार दिया गया। सफल प्रतिभागियों को 500 रुपये, 300 रुपये, 200 रुपये व 100 रुपये का चेक प्रदान किया गया। समारोह में रामप्रवेश वर्मा, ब्रजभूषण गौतम, अस्फाक अहमद, अनिल मौर्य, आशुतोष कुमार मौजूद थे। संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया। प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी