मानक से अधिक मात्रा में आर्सेनिक, बढ़ रही रोगियों की संख्या

जासं, मझौवां (बलिया) : बेलहरी विकास खंड के गांवों में मानक से अधिक आर्सेनिक पाए जाने की पुष्टि होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 05:03 PM (IST)
मानक से अधिक मात्रा में आर्सेनिक, बढ़ रही रोगियों की संख्या
मानक से अधिक मात्रा में आर्सेनिक, बढ़ रही रोगियों की संख्या

जासं, मझौवां (बलिया) : बेलहरी विकास खंड के गांवों में मानक से अधिक आर्सेनिक पाए जाने की पुष्टि होने के बावजूद इसके स्थाई समाधान के लिए आज तक कोई पहल नहीं होने के कारण आर्सेनिकोसिस नामक रोग से प्रभावित होकर दर्जनों लोग कालकवलित हो चुके हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं।

क्षेत्र के गंगापुर ग्राम पंचायत के तिवारी टोला गांव में अब तक लगभग एक दर्जन लोगों की मौत आर्सेनिक से हो चुकी है कितु गांव के पीड़ित लोगों को आज तक शासनादेश होने के बावजूद न तो निश्शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था हो सकी, न मृत आश्रितों को अब तक कोई आíथक सहायता ही मिल सकी। जब किसी की आर्सेनिक से मौत होती है तो शासन-प्रशासन यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेता है कि इनकी मौत किडनी, लीवर, कैंसर आदि रोगों से हुई है। इस कारण मृतक के आश्रितों को नियम होने के बावजूद कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। यहीं हाल राजपुर एकौना गांव का है, जहां एम्स में चिकित्सा होने के बावजूद दीनानाथ सिंह को नहीं बचाया जा सका। क्षेत्र के अन्य गांवों में भी आर्सेनिक की समस्या बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी