एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अड़े अधिवक्ता

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव के स्थानांतरण की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:45 PM (IST)
एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अड़े अधिवक्ता
एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर अड़े अधिवक्ता

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना 19वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका प्रतीक पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ ¨सह के साथ मंजीत ¨सह, अशोक खरवार, रमेश त्रिपाठी, शिशिर कुमार श्रीवास्तव, श्याम बिहारी ¨सह, बब्लू प्रसाद, ध्रुवजी, विपिन चंद्र, मणिन्द्र कांत तिवारी, शैलेष ¨सह, संजीव ¨सह, प्रमोद यादव, विनोद यादव, कमलेश तिवारी, गिरिश नारायण ¨सह, भानू प्रताप ¨सह, केशव राम, इनल ¨सह, राजीव ¨सह, रामजी ¨सह आदि अधिवक्ताओं ने एसडीएम के विरूद्ध नारे लगाए। एसडीएम के कार्य पद्धति की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि अधिवक्ता उनके स्थानांतरण तक अनिश्चितकाल तक आंदोलन करते रहेंगे। यदि दो दिन के अंदर स्थानांतरण नहीं किया गया तो अधिवक्ताओं का आंदोलन और भी उग्र रूप ले लेगा। कहा कि रसड़ा के आंदोलन की ¨चगारी अब पूरे जनपद तक फैल चुकी है। उनके आंदोलन में जिले के भी अधिवक्ता शामिल हो गए हैं। प्रदर्शन में शामिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने भी अधिवक्ताओं के आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की। संचालन जाहिद जमाल ने किया।

chat bot
आपका साथी