ट्रेनों से मूर्तियां लाने वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई

ट्रेनों के माध्यम से छपरा से मां लक्ष्मी, गणेश की सस्ती प्रतिमा लाना इस बार युवकों को मंहगा पड़ गया। रेलवे पुलिस ने चैनपुलिग और ट्रेन के अन्दर उपद्रव करने के अपराध में 33 लोगों को चलान किया । जिसकी सूचना मिलते ही पकड़ें गए युवकों के परिजनों व स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। चैनपुलिग और उपद्रव को कारण आधा दर्जन ट्रेने लेट हो गई और दोनों तरफ की कई ट्रेने स्टेशनों पर खड़ी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:17 PM (IST)
ट्रेनों से मूर्तियां लाने वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई
ट्रेनों से मूर्तियां लाने वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई

जासं, बलिया: ट्रेनों के माध्यम से छपरा से मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाएं लाना इस बार युवकों को महंगा पड़ गया। रेलवे पुलिस ने चेनपु¨लग व ट्रेन के अंदर उपद्रव करने के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान 33 लोगों को चालान किया। इन युवकों के चेनपु¨लग व उपद्रव से आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गई। आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया कि माडल स्टेशन से बकुल्हा के तक के सैकड़ों युवक प्रतिमा खरीद वापस आने के लिए ट्रेनों पर प्रतिमाओं को लाद कर बलिया आ रहे थे। इस दौरान कई जगहों पर चेनपु¨लग कर ट्रेनों को रोक मूर्तियां उतारने लगे। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी