मांगों को लेकर जनवादी पार्टी का प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) : जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) तत्वाधान में शनिवार को रसड़ा तहसील मुख्यालय पर जन समस्याओं सह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:32 PM (IST)
मांगों को लेकर जनवादी पार्टी का प्रदर्शन
मांगों को लेकर जनवादी पार्टी का प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) : जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) तत्वाधान में शनिवार को रसड़ा तहसील मुख्यालय पर जन समस्याओं सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण में से अति पिछड़ों का 20 प्रतिशत आरक्षण अलग किया जाए और केंद्र सरकार द्वारा गऊ माता का आधार कार्ड बनवाने से बेहतर है कि मानव जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर उन्हें मूलभूत सुविधायां मुहैया कराई जाए। उन्होंने नगरा कस्बा स्थित अंतिम ¨हदू सम्राट पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा का नामकरण के साथ ही सुंदरीकरण कराकर वहां से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर व जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान ने कहा कि आज सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, लेकिन 70 साल बाद भी गांवों में सड़क, बिजली, पानी, नाली, स्वास्थ, शिक्षा का प्रबंध नहीं हो पाया है। धरना सभा को मुख्य रूप से धीरज चौहान, कन्हैया, नंदजी, योगेंद्र, बृकेश, धरमावती, रमाकांत चौहान, कालीदास, रामदन मास्टर आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान व संचालन सुग्रीव चौहान ने किया।

chat bot
आपका साथी