अचानक विशिष्ट हुआ नवानगर ब्लाक

बलिया : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्री परिषद के सातवें विस्तार में वैसे तो बलिया को फिर तरजीह मिल

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 06:47 PM (IST)
अचानक विशिष्ट हुआ नवानगर ब्लाक

बलिया : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्री परिषद के सातवें विस्तार में वैसे तो बलिया को फिर तरजीह मिली पर इस विस्तार का नवानगर ब्लाक अचानक विशिष्ट हो गया। कारण कि इसी विकासखंड के दो अगल-बगल के गांवों के निवासियों को कैबिनेट में लाल बत्ती मिल गई। गोसाईपुर निवासी रामगो¨वद चौधरी प्रदेश सरकार में पहले से ही मंत्री थे अब सिवानकला निवासी सिकंदरपुर के विधायक मो.रिजवी को भी राज्यमंत्री बनाया गया है।

मंत्री रामगो¨वद चौधरी व मो.रिजवी के गांवों के बीच की कुल दूरी वैसे तो महज दो किमी ही है पर सडक मार्ग से एक गांव से दूसरे गांव में जाने को आठ किमी का सफर तय करना है। गोसाईपुर निवासी रामगो¨वद चौधरी का कार्यक्षेत्र शुरू से दूसरी जगह रहा है पर मो.रिजवी का कार्यक्षेत्र भी स्थानीय है। रामगो¨वद चाौधरी पहले चिलकहर विधानसभा क्षेत्र से नेतृत्व करते थे फिर उन्होंने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र को अपना कार्य क्षेत्र बना लिया। मुख्यमंत्री के कैबिनेट विस्तार के बाद नवानगर ब्लाक के लोगों में अजीब तरह की खुशी दिखी की उन्हें अब प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त होगा। मो.रिजवी को मंत्री बनाने के फैसले से नवानगर ब्लाक को अचानक विशिष्ट होने का अवसर प्राप्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी