सातवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारी लामबंद

बलिया : राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को ¨सचाई विभाग स्थित संघ में हुई, जि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 06:32 PM (IST)
सातवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारी लामबंद

बलिया : राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को ¨सचाई विभाग स्थित संघ में हुई, जिसमें सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी संस्तुति को लेकर 11 जुलाई से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ राज्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के सभी कर्मचारी एकत्र होकर सातवें वेतन के संस्तुतियों का एक साथ विरोध करें। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन न्यूनतम वेतनमान 26 हजार करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली, रसोइयों, आंगनबाड़ी, पीआरडी जवान, आशा बहु, राजगार सेवक आदि को न्यूनतम वेतन 18 हजार, प्रति वर्ष पांच प्रतिशत वेतन वृद्धि आदि मांगों को लेकर है। बैठक में मुख्य रूप से प्रताप नारायण उपाध्याय, संत ¨सह, चौधरी आनंद दयाशंकर, शशिकांत ¨सह, अवधेश यादव, नंदलाल भारती, वीरेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार, बबन प्रसाद, संजय ¨सह, उर्मिला यादव, राकेश यादव, राकेश कुमार रावत, ददन भारती, रंजय यादव, संतोष तिवारी, सुशील पांडेय, सुरेंद्र राय, मतीउरहमान, बसंती मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी