विधायक की पहल पर सुलझा कब्रिस्तान का मामला

रसड़ा (बलिया): नगर के गाजीमिया के रौजा स्थित कब्रिस्तान पर वर्षो से चला आ रहा अवैध कब्जे का मामला शु

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:11 PM (IST)
विधायक की पहल पर सुलझा कब्रिस्तान का मामला

रसड़ा (बलिया): नगर के गाजीमिया के रौजा स्थित कब्रिस्तान पर वर्षो से चला आ रहा अवैध कब्जे का मामला शुक्रवार को विधायक उमाशंकर ¨सह की पहल पर हल हो गया। दोनों पक्षों से हुई लंबी वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अपना दावा छोड़ दिया। अब विवादित भूमि पर सड़क बनाई जाएगी। गाजीमिया के रौजे के चारों तरफ अवैध कब्जे को लेकर वर्षो से विवाद चला आ रहा था। कब्रिस्तान कमेटी ने कब्रिस्तान के पश्चिम, दक्षिण व पूरब स्थित भूमि पर दीवार बनाए जाने का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। इसी बीच पश्चिम की तरफ दीवार बनाए जाने के बाद अचानक कब्जे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच गहराते विवाद की भनक विधायक को लगी और वे अचानक अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने एक पक्ष के अशद अली, मैनुद्दीन, शमशाद अली, नुरूल बशर अंसारी, बब्बलू उर्फ जावेद, शकील अहमद तथा इम्तियाज तथा दूसरे पक्ष से दयाशंकर ¨सह, गंभीर ¨सह, सतीश ¨सह पप्पू तिवारी इत्यादि से गहन वार्ता की। विधायक के सार्थक प्रयास के बाद आपसी सहमति बन जाने से विवादित भूमि को सड़क बनाए जाने को दे दिए जाने पर मामला हल हो गया। इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक संदीप ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी