करिश्मा का यूपीटीयू में दूसरा स्थान

बलिया : उप्र तकनीकी विश्वविद्यालय यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा में दुबहड़ क्षेत्र के घोड़हरा निवासी डा.इ

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 08:20 PM (IST)
करिश्मा का यूपीटीयू में दूसरा स्थान

बलिया : उप्र तकनीकी विश्वविद्यालय यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा में दुबहड़ क्षेत्र के घोड़हरा निवासी डा.इकबाल अहमद की पुत्री करिश्मा खानम ने छात्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। करिश्मा का यूपीटीयू के छात्राओं में द्वितीय तो सामान्य वर्ग में 78 वां रैंक है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की करिश्मा वर्तमान में टाउन पालीटेक्निक बलिया से इंजीनिय¨रग में डिप्लोमा कर रही है। पालीटेक्निक में पहले व दूसरे साल में भी करिश्मा ने टाप किया था। आगे वह इंजीनिय¨रग कर तकनीकी क्षेत्र में देश का नाम विश्व पटल रोशन करना चाहती है। सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने भाई जाफर इकबाल को दिया।

सिकंदरपुर भारतीय विद्यापीठ के प्ले वे स्कूल के दो छात्रों ने यूपीटीयू के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। जमुई गांव निवासी रविअंश कुमार की पुत्री ने रीना भार्गव ने जीएल 886 व बीसीजीएल में 228 वां रैंक मिला है। भटवाचक के वीरेंद्र कुमार के पुत्र शैलेंद्र कुमार ने बीसी में 3311 वां रैंक हासिल किया है। दोनों छात्रों की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। इसी क्रम में क्षेत्र के कठौड़ा निवासी प्रेमशंकर त्रिपाठी के पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी ने पांचवां रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

chat bot
आपका साथी